Twitter की मोदी के मंत्री को सख्त चेतावनी ! अमेरिकी कानून का हवाला देकर ब्लॉक किया अकाउंट | #DBLIVE

2021-06-25 2

: ट्विटर और सरकार के बीच तल्खियां तो पहले से ही बढ़ रही थीं और अब ये तल्खियां और भी ज्यादा बढ़ती दिख रही हैं. सरकार के ट्विटर पर तीखे होते तेवरों के बीच अब ट्विटर ने ऐसा कदम उठाया है जिससे ये तकरार और तेज होती दिख रही है. आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर से साफ साफ कह दिया है कि उसे भारत का कानून मानना ही होगा. तो क्या किया ट्विटर ने जिससे सरकार दिख रही है नाराज. देखिए ये रिपोर्ट.

Videos similaires